लॉरेंस बिश्नोई की धमकी का असर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के दरबार पर भी पड़ा है. हमेशा लोगों से भरे रहने वाले इस दरबार में सन्नाटा पसरा हुआ है. इक्का दुक्का लोग जो आ भी रहे हैं, उन्हें सघन जांच से होकर गुजरना पड़ रहा है. यह स्थिति लॉरेंस की धमकी के बाद से बनी है.
बिहार में पूर्णिया का अर्जुन भवन किसी परिचय का मोहताज नहीं है. वही अर्जुन भवन, जहां सांसद पप्पू यादव विधिवत दरबार लगाते हैं और फरियादियों की शिकायतें सुनकर तत्काल उसका निस्तारण भी कराते हैं. इस अर्जुन भवन को पप्पू यादव न्याय का मंदिर कहते हैं. 15 दिन पहले तक इस न्याय के मंदिर में भारी भीड़ होती थी. केवल पूर्णिया ही नहीं, आसपास के जिलों के लोग भी अपनी फरियाद लेकर आते थे और यहां उनकी समस्याओं का समाधान भी होता था.
इस न्याय के मंदिर में इस समय ना तो भीड़ नजर आ रही है और ना ही पप्पू यादव का दरबार ही लग रहा है. ऐसे में यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. जो इक्का दुक्का लोग यहां नजर भी आ रहे हैं, वो पप्पू यादव के स्टॉफ के लोग हैं. यह स्थिति लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद से बनी है. यहां मौजूद लोगों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में निर्दलीय जीते सांसद पप्पू यादव ने अपने कार्यालय अर्जुन भवन को न्याय का मंदिर घोषित किया था. उन्होंने दावा किया है कि थाने-चौकी और डीएम-सीएम के पास न्याय मिले या ना मिले, न्याय के मंदिर में न्याय जरूर होगा
आसपास के जिलों से भी आते हैं फरियादी
अपने दावे और वादे के मुताबिक पप्पू यादव यदि पूर्णिया में रहते तो इस न्याय के मंदिर में जरूर बैठते. उनकी यह बैठकी दरबार के रूप में होती थी. 15 दिन पहले तक फरियादी न्याय की आस में यहां आते रहे हैं और उन्हें न्याय मिलता रहा है. केवल पूर्णिया ही नहीं, आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग यहां आते थे और समाधान पाते थे. चूंकि इन दिनों परिस्थिति बदली हुई है. महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने गुजरात के साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चैलेंज किया था.
फिलहाल झारखंड में है पप्पू यादव
अपने न्याय के मंदिर में आने वाले फरियादियों की शिकायतों का हवाला देते हुए खुद सांसद पप्पू यादव कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि ब्लाक से लेकर जिला मुख्यालय तक और थाने से लेकर सीओ तक कहीं भी लोगों को बिना पैसा खिलाए न्याय नहीं मिल रहा.सब जगह भ्रष्टाचार हावी है. फिलहाल पप्पू यादव झारखंड के चुनाव में व्यस्त हैं. वहां वह झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस के लिए सभाएं कर रहे हैं. दो दिन बाद वह पूर्णिया लौटेंगे. हालांकि उन्होंने अपनी गैरहाजिरी में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कई मोबाइल नंबर जारी किए हैं. उनका कहना है कि वह यहां रहें या ना रहें, किसी फरियादी को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.
खाने पीने की भी रहती है व्यवस्था
पप्पू यादव के दरबार में अपनी शिकायत लेकर आम तौर पर लोग सुबह से ही पहुंचने लगते हैं. ऐसे में यहां उनके खाने पीने के लिए भी उचित इंतजाम रहता है. पप्पू यादव के पूर्णिया में प्रवास के दौरान यह खाना पीना पूरे दिन चलता रहता है. यहां तक कि उनके ना रहने पर भी लोग यहां आते हैं और खा पीकर चले जाते हैं. बड़ी बात यह कि केवल खाने पीने के लिए भी अर्जुन भवन आने वालों के साथ कोई रोक टोक नहीं होती.