IND vs SA: तिलक वर्मा ने मचाया कोहराम, संजू सैमसन की बराबरी कर ठोका बैक टू बैक शतक

तिलक वर्मा ने ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 41 गेंद में अपना शतक पूरा कर धमाल मचा दिया है। तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए बैक टू बैक दूसरा शतक लगाने का कारनामा किया है। इस मामले में अब तिलक वर्मा ने संजू सैमसन की बराबरीबर्ग:तिलक वर्मा ने ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 41 गेंद में शतक ठोककर इतिहास रच दिया।

तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाने के मामले में संजू सैमसन की बराबरी कर ली है। इससे पहले संजू ने सैमसन ने भी टीम इंडिया के लिए लगातार दो टी20 मैचों में शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं। तिलक वर्मा ने सीरीज के तीसरे मैच में भी 107 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

अभिषेक शर्मा के आउट होने बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तिलक वर्मा शुरू के कुछ गेंद पर संभल कर खेलने के बाद जब अपना गियर बदला तो उसके बाद उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया। तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मैदान के चारों दिशाओं में चौके और छक्के की बारिश कर दी।

तिलक वर्मा ने खेली नाबाद 120 रनों की पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में तिलक वर्मा ने नाबाद 120 रनों की पारी खेली। तिलक वर्मा ने 255 की स्ट्राइक रेट से 10 छक्के और 9 चौके भी लगाए। इसके साथ ही तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए 200 रन से अधिक की साझेदारी कर डाली। तिलक वर्मा के इस शतकीय पार के बदौलत ही टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर के खेल में 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन का स्कोर खड़ा किया।

संजू सैमसन ने भी ठोका शतक
टीम इंडिया के लिए चौथे टी20 मैच में सिर्फ तिलक वर्मा ही नहीं, संजू सैमसन भी तूफानी अंदाज में अपना शतक पूरा किया। इस सीरीज में संजू सैमसन का दूसरा था। इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही पारी में टीम के दो बल्लेबाजों ने नाबाद शतक लगाने का कारनामा किया है। संजू सैमसन ने पारी ने 51 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वहीं इस साल में संजू सैमसन के नाम तीसरा शतक भी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top