बिहार के जहानाबाद स्थित कुर्था थाना क्षेत्र के मेरोगंज गांव निवासी अमरेश कुमार नामक एक सेना की जवान के ड्यूटी के दौरान मौत का मामला सामने आया है. हालांकि सेना की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार कुर्था थाना के मेरोगंज गांव निवासी अमरेश कुमार जो विगत 28 दिसंबर 1995 में सेना में भर्ती हुए थे. वर्तमान में असम में सेना के सूबेदार के पद पर तैनात थे. विगत 12 अक्तूबर को ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद जमीन पर गिरकर बेहोश हो गये.
कुर्था थाना के मेरोगंज गांव का रहने वाला था जवान
आनन-फानन में सेना के जवानों ने उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना में सूबेदार के पद पर तैनात अमरेश कुमार की तबीयत खराब होने के तीन दिन पूर्व सूचना मिली कि उनकी तबीयत खराब है, जिससे मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं विगत दिनों असम से सूचना दी गयी कि सूबेदार अमरेश कुमार की मौत हो गयी है. हालांकि उनका पार्थिव शरीर मंगलवार की देर शाम कुर्था पहुंचेगा, जहां पंचतीर्थ धाम स्थित पुनपुन नदी के पावन तट पर सेना के जवान का अंतिम संस्कार किया जायेगा.
सूबेदार के पद पर थे तैनात, परिजनों में मचा कोहराम
पारिवारिक सूत्रों की मानें तो उक्त सेना के जवान के एक पुत्र व दो पुत्री हैं जो दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते हैं. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. शोक व्यक्त करने वालों में कुर्था प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख बालेश्वर यादव, जितेंद्र यादव, अखिलेश यादव, घमंडी यादव समेत विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने सेना के जवान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी.