Bihar News: औरंगाबाद सड़क हादसे में 2 की मौत पर बवाल, CO-थानेदार के समझाने पर मानी भीड़

औरंगाबाद: जिले में अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में ऑटो सवार 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा गोह थाना क्षेत्र के बाजार वर्मा गांव के पास हुआ। घायलों को तत्काल गोह सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गया रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के मल्लाह बिगहा निवासी कपिल चौधरी तथा बहादुरपुर गांव निवासी मनोज राम के रूप में की गई है। इधर हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गया- दाउदनगर रोड को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। बाद में मौके पर पहुंचे सीओ और थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा – बुझाकर किसी तरह शांत कराया और फिर नियमानुकूल मुआवजा दिलाए जाने की बात कही, तब जाकर जाम हट सका। इस बीच लगभग 3 घंटे तक जाम लगा रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top