Arwal News: अरवल के इस इलाके में बनेगा बाईपास, फोरलेन बन जाएगा NH-139; जाम से मिलेगी मुक्ति

Arwal NH-139 National-Highway
Arwal NH-139 National-Highway

Arwal News: अरवल वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है। यहां सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की अनुमोदन समिति एसीसी द्वारा 28 जनवरी 2025 को बड़ा एलान किया गया है। बैठक में अरवल बाईपास, दाउदनगर बाईपास,औरंगाबाद बाईपास एनएच 139 फोर लेन स्वीकृत किया गया है।
इस संबंध में इस परियोजना से संबंधित डपीआर सलाहकार को यथाशीघ्र भूमि अर्जन योजना एलएपी एवं विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त के आलोक में कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, औरंगाबाद द्वारा जिलान्तर्गत एन.एच.-139 के फोरलेन बाईपास निर्माण कार्य किये जाने हेतु भू-अर्जन संबंधित कारवाई करने हेतु आग्रह किया गया है।
जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को भू-अर्जन कार्य ससमय करने का निर्देश दिया गया, ताकि जल्द से जल्द चार लेन बाईपास का कार्य प्रारम्भ हो सके। विदित हो कि जिला पदाधिकारी द्वारा बाजार में हो रहे जाम के मद्देनजर इससे निजात पाने निमित लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बाईपास और फोर लेन के बनवाने से जिला में जाम से निजात पाने में काफी सुविधा होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top