Motihari News: मोतिहारी में तेजप्रताप यादव गिरफ्तार, एसटीएफ ने लिया एक्शन; बड़ी वजह आई सामने

Tej Pratap Yadav Arrested : तेजप्रताप के खिलाफ हरसिद्धि थाना में चार रघुनाथपुर में दो और छतौनी थाना में एक संगीन आपराधिक मामला दर्ज है। राहुल पर भी जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं वह कई बार फरार होने में सफल रहा है। लेकिन इस बार पुलिस की सूझबूझ से वह गिरफ्तार हो गया। तेज प्रताप यादव से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

1. लूट, अपहरण व आर्म्स एक्ट के मामलों में की जा रही थी तलाश

2. आधा दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं तेजप्रताप पर

Motihari News: पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थानाक्षेत्र के घोड़ाघाट गांव निवासी शातिर बदमाश तेजप्रताप यादव को जिला पुलिस व राज्य एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर गुरुवार की देर शाम इसी थानाक्षेत्र के कोबेया पुल के पास से गिरफ्तार किया है। वह हरसिद्धि थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था।

उसके खिलाफ पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना में चार, रघुनाथपुर में दो व छतौनी थाना में एक संगीन आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी की गई सूचना के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि तेजप्रताप अपने सहोदर भाई राहुल यादव के साथ किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देनेवाला है। सूचना मिलने के साथ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल छापेमारी टीम का गठन किया।

छापेमारी टीम ने बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान तेजप्रताप गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, इस दौरान उसका भाई फरार होने में सफल रहा है। राहुल पर भी जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। छापेमारी टीम में दारोगा कुमारी विभा, पप्पू पासवान, राजेश कुमार, अविनाश कुमार के अलावे एसटीएफ व जिला बल के जवान शामिल थे।

वैशाली जिले में 11 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने पोक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी कांड, उत्पाद अधिनियम एवं वारंट में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्रों में अभियान चलाकर 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

जिसमें पोक्सो एक्ट के मामले में एक, आर्म्स एक्ट के मामले में एक, एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक, चोरी कांड के मामले में एक, उत्पाद अधिनियम के मामले में तीन, वारंट में दो एवं अन्य कांड के मामले में दो आरोपित की गिरफ्तारी की गई है।

वहीं जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने नौ कुर्की वारंट का निष्पादन किया। जिले में विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर चालकों से 53 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल की गई। वहीं 60 लीटर देसी शराब शराब, एक बाइक एवं एक मोबाइल बरामद की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top