Minister Nitin Naveen: मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर हर घाट पर श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय और लाइट की व्यापक व्यवस्था होनी चाहिए.
Meeting Regarding Preparations For Chhath: बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को पटना के विकास भवन में छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बुडको (बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) MD YOGESH SHARMA समेत विभाग के अन्य अधिकारियों को कई निर्देश दिए. नितिन नवीन ने दलदल वाले घाटों पर विशेष ध्यान देने को कहा है.
मंत्री ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश
बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर हर घाट पर श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय और लाइट की व्यापक व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अलावा बैरिकेडिंग पर भी विशेष ध्यान देने होगा. वहीं, उन्होंने छठ घाटों की साफ सफाई, रोशनी की व्यवस्था एवं खतरनाक छठ घाटों को चिह्नित कर आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने को लेकर दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने छठ घाटों पर वॉच टावर बनाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को जरूरी सूचना देने के लिए माइकिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने का को लेकर जरूरी उपाय करने को कहा. साथ ही बताया कि सभी घाटों पर साफ सफाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त घाटों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्र हेगी. इन घाटों पर वॉच टॉवर, चेंजिंग रूम, शौचालय, सफाई व्यवस्था, NDRF, SDRF Team की तैनाती समेत अन्य सभी जरूरी व्यवस्था को समय रहते पूरा कर लेने का निर्देश दिया.
दलदल वाले घाटों पर विशेष ध्यान देने के कहा
उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा NDRF की टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं, सभी अधिकारियों को शाम के अर्घ्य के बाद एक बार फिर पूर्ण रूप से सभी घाटों का निरीक्षण करने का भी आदेश दिया गया है. इसके अलावा मंत्री नितिन नवीन ने दलदल वाले घाटों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. बिहारवासियों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमें इस बार छठ पर्व पर स्वच्छता का संकल्प लेना है. इसके लिए जन भागीदारी जरूरी है. हम सभी को मिलकर अपने राज्य को चकाचक बनाना है.