Bahraich Violence : बहराइच हिंसा का मुख्य आरोपी सरफराज एनकाउंटर में घायल, लगाया जाएगा NSA

बहराइच. बहराइच हिंसा का मुख्य आरोपी सरफराज खान और उसका दोस्त तालिम पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. एनकाउंटर नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास हुआ. एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि बहराइच हिंसा में अब तक 5 नामजद आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. डॉक्टर ने बताया, ‘सरफराज और तालिब दोनों को ढाई बजे के करीब अस्पताल लाया गया था. दोनों के पैर में गोली लगी है. दोनों की स्थिति नॉर्मल है.’

दोनों आरोपियों को बहराइच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. थोड़ी देर में दोनों का इलाज शुरू होगा.

बहराइच पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम हैं:
1. मोहम्मद फ़हीन (नामजद)
2. मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू
3. मोहम्मद सरफराज (नामजद)
4. अब्दुल हमीद (नामजद)
5. मोहम्मद अफज़ल

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि पहले फहीन और तालिम को निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो उन्होंने वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई. जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी है. गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उपचार कराया जा रहा है. मर्डर में उपयोग किया हथियार बरामद हो गया है.

एडीजी ऑफिस में पुलिस के बड़े अधिकारियों की बैठक हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहराइच हिंसा के आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में घायल होने की जानकारी दी गई है. यह भी बताया गया है कि बहराइच हिंसा के पांचों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को बहराइच में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

सामने आए नए वीडियो
बहराइच में अब इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. हिंसा से जुड़े कई वीडियो लोगों के बीच आ रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गोपाल मिश्रा को गोली मारी जा रही है. पहले दो फायर मिस हुआ, तीसरा सीधे गोपाल को लगा.

एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि जब गोपाल मिश्रा छत से गिराए गए झंडे को लपेट रहा था, तभी उसे किसी दंगाई ने गोली मार दी. वो तुरंत गिर पड़ा और मौत हो गई. हत्यारोपी कौन है, किस हथियार से फायरिंग हुई…पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

अब्दुल हमीद की बेटी ने आरोप लगाए
इधर, गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने के आरोप में मकान मालिक अब्दुल हमीद की बेटी रुखसार ने आरोप लगाया है कि उनके पिता, दो भाई सरफराज और फहीम और एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने कल शाम चार बजे हिरासत में लिया है. रुखसार ने यह भी बताया कि उनके पति और देवर को पहले ही उठाया जा चुका है, लेकिन परिवार को अब तक किसी थाने से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
बहराइच एनकाउंटर पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सवाल उठाए. अखिलेश ने कहा, ‘ये कहां का लॉ एंड ऑर्डर है. बैलेंस करने के लिए एनकाउंटर किया गया है. यह घटना हुई नहीं है, कराई गई है. जो घटना हुई वो दुखद है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top